News Room Post

Corona Vaccine: अगर आपने नहीं करवाया है वैक्सीनेशन तो आपकी सैलेरी और प्रमोशन पर होगा इसका असर!

Corona Vaccine

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस पर जीत हासिल करने के लिए सरकार हर तरह की कोशिश कर रही है, जिसके चलते अब देश में वैक्सीनेशन भी 75 प्रतिशत तक मुफ्त कर दिया गया है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाएं इसके लिए लोगों को कई तरह से जागरुक भी किया जा रहा है। सरकार कि ओर से इसके लिए विज्ञापन और अन्य कार्यक्रम जारी है लेकिन इसके बाद भी लोग वैक्सीनेशन  नहीं करवा रहे हैं। घर पर काम कर रहे लोगों का मानना है कि जब बाहर जाना ही नहीं तो वैक्सीनेशन क्यों करवाना। यदि आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि वैक्सीनेशन न करवाने का यह फैसला आपके करियर पर असर डाल सकता है। इसका असर आपकी सैलेरी पर भी देखा जा सकता है।

दरअसल कंपनियों का कहना है कि लोग जल्द टीकाकरण करवा लें, ताकि ऑफिस फिर दोबारा से खोले जा सके। जिसके लिए अब लोगों के वैक्सीन का कनेक्शन अब सैलेरी से जोड़ा जा रहा है, ताकि लोग वैक्सीन लगवा लें। इंडस्ट्री एग्जिक्युटिव्स की मानें तो लगभग सभी कंपनियां आने वाले 3-4 महीनों में फिर से ऑफिस खोलना चाहती हैं, लेकिन ऐसा तब ही हो पाएगा जब सभी लोग अपना वैक्सीनेशन करवा लेंगे। इसलिए कंपनियों ने इसे इंसेंटिव, कमीशन और इनक्रिमेंट से जोड़ना शुरू कर दिया है। अपने कर्मचारियों का टीकाकरण करवाने के लिए कंपनियों ने यह नया तरीका निकाला है।

वैक्सीन नहीं तो इनक्रिमेंट नहीं

 

वैक्सीन लगवाने के इच्छा नहीं रखने वाले लोगों के लिए कंपनियां सख्त रुख अपना रही हैं। खेतान एंड कंपनी के पार्टनर अंशुल प्रकाश की मानें तो जो लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं, वह एक बड़ी आबादी को खतरे में डाल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं तो इसका असर उनके करियर पर पड़ सकता है। एक इंडस्ट्रियल फर्म के सीनियर का कहना है कि उन्होंने अपने स्टाफ से वैक्सीन लगवाने के लिए कह दिया है और जो वैक्सीन नहीं लगवाएगा उन्हें इनक्रिमेंट नहीं दिया जाएगा।

वैक्सीन नहीं लगवाने पर सैलरी पर रोक

फाइनेंशियल सर्विस कंपनी के सीनियर एग्जिक्युटिव का कहना है कि बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास वैक्सीन नहीं लगवाने का कोई वैध कारण भी नहीं है। इस वजह से लोगों से साफ कहा गया है कि यदि वैक्सीन नहीं लगवाते तो उनकी सैलरी का 5 फीसदी हिस्सा रोक लिया जाएगा। यह पैसा उन्हें उस दिन दिया जाएगा जब वह वैक्सीन लगवा लेंगे।

Exit mobile version