News Room Post

भारत में कोरोनावायरस का कहर, मामलों की संख्या 300 पार हुई

coronavirus

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या रविवार को बढ़कर 315 हो गई है। इसमें भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
Coronavirus
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देशभर में शनिवार रात 10.45 बजे तक 315 मामले सामने आए, जिनमें से 22 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हालांकि, अभी राज्य-वार अपडेट सूची को अपलोड किया जाना बाकी है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते देश में अब तक चार मौतें हुई हैं।

मंत्रालय ने कहा, “अभी के लिए 21 मार्च रात 10.45 बजे तक देश में विदेशी नागरिकों सहित संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 315 है।”

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पहले पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की अहम सलाह दी है। उन्होंने कोरोना का प्रसार रोकने के लिए आम जनता से यात्राएं न करने को कहा है। पीएम मोदी ने देश की जनता को सलाह देते हुए कहा है, ‘कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है। आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा। आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा।’

Exit mobile version