News Room Post

Coronavirus: कोरोना की वैक्सीन की कमी न होने देने के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम, 14 हजार करोड़ की वैक्सीन खरीदने का दिया ऑर्डर

PM-Modi-

नई दिल्ली। देशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिन-रात काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में वैक्सीन की ताजा खेप खरीदने के लिए मोदी सरकार ने 14 हजार 505 करोड़ रुपए का ऑर्डर कंपनियों को दे दिया है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक साढ़े 14 हजार करोड़ रुपए के इस ऑर्डर से कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की 66 करोड़ डोज खरीदी जाएंगी। सरकार ने पहले ही हैदराबाद की कंपनी “बायोलॉजिकल-ई” से कोरबेवैक्स वैक्सीन की 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए अडवांस में रकम चुका दी है। इस तरह देखें, तो मोदी सरकार कुल 96 करोड़ वैक्सीन की डोज खरीदने जा रही है। इनमें से 75 फीसदी केंद्र सरकार मुफ्त टीकाकरण अभियान के लिए देगी, जबकि निजी अस्पताल 22 करोड़ डोज खरीद सकेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक वैक्सीन के इस ऑर्डर से इस साल के अंत तक 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो सकेगा।

जुलाई के महीने में ही 13 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध होंगी। यानी हर दिन करीब 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। जुलाई में अब तक करीब 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। केंद्र सरकार ने राज्यों से इसे बढ़ाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस साल अगस्त से दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन की 135 करोड़ डोज को आम लोगों तक हर हाल में पहुंचाया जाएगा।

फिलहाल देश के 39 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। वैक्सीन लगाने में बीजेपी शासित यूपी सबसे आगे है। यहां अब तक करीब 3.90 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके अलावा गुजरात और कर्नाटक में भी जबरदस्त तरीके से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। केंद्र शासित लद्दाख में 100 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

Exit mobile version