News Room Post

केरल में कोरोनावायरस के 5 नए मामले, भारत में 39 हुई मरीजों की संख्या

coronavirus in india

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं। अब केरल से घातक कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब कोरोनावायरस के 39 मामले हो गए हैं।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि कोरोनोवायरस के पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इनमें से तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे, इनके संपर्क में आने से पठानमथिट्टा जिले में दो और लोगों को यह बीमारी हुई।

इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायारस के तीन मामले सामने आए थे, जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 34 हो गई थी।ओमान से लौटा तमिलनाडु का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इसके अलावा ईरान से लौटे लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इस तरह से बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आ चुके हैं। जानकारी के मुताबकि, केरल के पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। मरीजों में दो पुरुष, एक महिला और उनके दो रिश्तेदार हैं।

Exit mobile version