News Room Post

लॉकडाउन में नहीं कटिंग करवा पा रहे हैं अपने बाल तो ट्राई कीजिए घर बैठे ये तरीके, फिर देखिए क्या होता है?

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना के कहर से अचानक इंसान घरों में कैद हो गए हैं कई देशों में इस संकट के बीच बाहर निकलने की सख्त मनाही है और बाजार बंद पड़े हुए हैं जिसकी वजह से आम लोगों को कुछ ऐसे भी काम करने पड़ रहे हैं जो शायद कभी नहीं किये हों। क्या आपने पहले कभी लॉकडाउन से पहले अपने बाल खुद काटे थे ? नहीं ना- चलिए अब हम आपको बताते हैं कि ये काम कैसे करें-

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल ने बिना कैंची और ट्रिमर के हेयर कटिंग का आसान तरीका बताया है।

सोशल मीडिया पर लोग इन अंकल के आइडिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि कंघी में ब्लेड को क्लिप से अटैच कर दीजिए और फिर धीरे-धीरे इसे बालों पर फेरिए। इससे बाल आसानी से कटने लगेंगे।

कोविड- 19 में तीव्र प्रसार और विभिन्न देशों में जारी लॉकडाउन से यह जोखिम खड़ा हुआ है। इसमें कहा गया है कि भारत कोविड-19 महामारी से सामने आये स्वास्थ्य संकट से निपट रहा है और अब अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। सरकार और रिजर्व बैंक मिलकर अर्थव्यवस्था के प्रभावित क्षेत्रों को समर्थन देने के लिये राजकोषीय और मौद्रिक उपाय कर रहे हैं।

Exit mobile version