News Room Post

Corona: सरकार ने दी राहत भरी खबर, बताया गुजर गया है कोरोना का पीक, लेकिन रहें सावधान!

corona test india

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से परेशान जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार (Indian Goverment) का कहना है कि देश में कोरोना का पीक गुजर चुका है। सरकार ने रविवार को इसका अधिकारिक ऐलान किया है। इतना ही नहीं सरकार ने ठंड से ज्यादा सावधानी बरतने की हिदायत भी दी है। बता दें कि 17 सितंबर को देश में कोरोना (Corona Case) के सबसे ज्यादा यानि 10.17 लाख एक्टिव केस थे। इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आ रही है और ये 7.83 लाख तक पहुंच चुके हैं।

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने इस पर अपना बयान दिया है। पॉल, देश में महामारी से निपटने के लिए बनाई गई कमेटी के चीफ हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन हफ्तों में देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना केस और महामारी से होने वाली मौतों में गिरावट आई है, लेकिन ठंड में कोरोना की दूसरी लहर आने से इनकार नहीं किया जा सकता।

करीब 66 लाख मरीज ठीक हुए

शनिवार को 61 हजार 893 केस आए, 72 हजार 583 मरीज ठीक हो गए। कुल केसों का आंकड़ा 74.92 लाख हो गया है। आज यह 75 लाख के पार हो जाएगा। अब तक 65.94 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.14 लाख जान गंवा चुके हैं। शनिवार को 1031 संक्रमितों की मौत हुई। 2 अक्टूबर के बाद पहली बार एक दिन में मौत का आंकड़ा 1000 के पार गया।

इन राज्यों में बढ़ रहे केस, रहें सावधान

पॉल का कहना है कि ज्यादातर राज्यों में महामारी स्थिर हुई है, लेकिन पांच राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल) इसके साथ ही 3-4 केंद्र शासित प्रदेशों में अभी केस बढ़ रहे हैं। पॉल ने यह भी कहा कि भारत अभी भी दुनिया के अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है, लेकिन देश को अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है, क्योंकि 90% लोग अभी भी कोरोनावायरस संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील हैं।

Exit mobile version