News Room Post

Bill By Mamata Banerjee On Rapists: ममता बनर्जी ला रहीं रेपिस्ट को 10 दिन में मौत की सजा का बिल, जानिए क्या इतनी जल्दी सजा देना संभव है?

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रेपिस्ट को 10 दिन में मौत की सजा का बिल आज राज्य विधानसभा में पेश करने वाली हैं। ममता बनर्जी के इस बिल को बीजेपी ने भी समर्थन देने का एलान किया है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और हत्या की वारदात के बाद ममता बनर्जी के खिलाफ विपक्ष ने माहौल बना रखा है। विपक्ष की तरफ से घेराबंदी के बाद ममता बनर्जी ने बीते दिनों रेपिस्ट को 10 दिन में मौत की सजा देने संबंधी बिल लाने का एलान किया था।

ममता बनर्जी ये बिल विधानसभा से आसानी से पास तो करा लेंगी, लेकिन तकनीकी तौर पर किसी भी रेपिस्ट को जुर्म के 10 दिन में मौत की सजा देना आसान नहीं है। इसकी वजह ये है कि जुर्म के बाद पुलिस जांच करती है। फिर आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होती है। कोर्ट में सुनवाई चलती है और अगर ट्रायल कोर्ट ने किसी को रेप का दोषी ठहरा भी दिया, तो उसके पास अपील करने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाने का अवसर रहता है। ऐसे में जुर्म के 10 दिन में किसी रेपिस्ट को फांसी की सजा दिया जाना बहुत मुश्किल का काम है। ऐसे में ममता बनर्जी का ये बिल गर्माए माहौल को शांत करने की कोशिश ही दिख रहा है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा डॉक्टर से 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात रेप हुआ था। जिसके बाद डॉक्टर की हत्या भी की गई थी। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने जांच के बाद अपने सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था। फिलहाल डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं, संजय राय की वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल ने तो आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में डॉक्टर का शव देखा था और वहां से वो भाग गया था। संजय राय ने भी इससे पहले सीबीआई के पॉलीग्राफ टेस्ट में खुद के बेगुनाह होने का दावा किया था।

Exit mobile version