मुंबई। इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत में लगभग हर दिन कुछ नया घट रहा है। काफी दिनों से शिवसेना को लेकर घमासान मचा हुआ था और अब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेलिंग के केस में क्राइम ब्रांच सायबर सेल के डीसीपी बालसिंह राजपूत ने मीडिया के साथ महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है। क्राइम ब्रांच सायबर सेल के डीसीपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अनिष्का जयसिंघानिया का पिता अनिल जयसिंघानिया देश का टॉप बुकी में से एक है। इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अनिल जयसिंघानिया के अंडरवर्ड से भी संपर्क बताए जाते हैं। इसके साथ ही अनिल के ऊपर अलग अलग धाराओं में 17 केस भी दर्ज हैं और वो लंबे समय से तड़ीपार चल रहा था।
गौरतलब है कि वह इस पूरे घटनाक्रम पर महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जो सूचना दी गई है उसके अनुसार ब्लैकमेलर और बुकी अनिल जयसिंघानिया तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी पहचान कभी जाहिर नहीं करता था। इसको अरेस्ट करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, इस काम के लिए कुल 5 टीम को तैयार किया गया था। ये पहले महाराष्ट्र से शिरडी फिर शिरडी से गुजरात की ओर निकला। जहां पर वह 72 घण्टे तक पुलिस को धोका देता रहा और पुलिस कि पकड़ में नहीं आ रहा था। इसके बाद गोधरा के पास कलोल से अनिल को अरेस्ट करने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि अनिल की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने मोबाइल और इंटरनेट उपकरण सहित उसकी कार भी जब्त की है। इतना ही नहीं अनिल जयसिंघानिया के एक ड्राइवर सहित उसके एक रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया है, जो उसकी सहायता करने में लगे थे।