News Room Post

Coal Scam: कोयला घोटाला मामले में कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला, पूर्व MP विजय दर्डा दोषी दिए गए करार

नई दिल्ली। कोयला घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता के मामले में सात लोगों को दोषी ठहराया है। इनमें पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा और पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता भी शामिल हैं। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को दोषी पाया है।

इस महत्वपूर्ण फैसले में, न्यायमूर्ति संजय बंसल ने विजय दर्डा के बेटे, देवेन्द्र दर्डा और दो वरिष्ठ लोक सेवकों, एस.के. को दोषी ठहराया। क्रोफा और के.सी. कोयला घोटाले में सामरिया समेत जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशक मनोज कुमार जयसवाल को दोषी माना गया है. कोर्ट ने उन्हें धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य आरोपों के तहत दोषी ठहराया है।

2012 में सामने आए कोयला घोटाले में विभिन्न कंपनियों को कोयला ब्लॉकों का कथित अनियमित आवंटन शामिल था। आरोपी व्यक्तियों पर साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। अदालत के फैसले से लंबे समय से चले आ रहे इस मामले का कुछ हद तक हल हो गया है, जो सार्वजनिक हित और जांच का विषय रहा है।

 

Exit mobile version