News Room Post

RG Kar Medical College Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में आज कोर्ट का फैसला, डॉक्टर से रेप और हत्या की हुई थी वारदात

RG Kar Medical College Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त 2024 को महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की वारदात हुई थी। इस मामले में जमकर हाय-तौबा मची थी। पश्चिम बंगाल पुलिस और सरकार पर लोग अंगुली उठा रहे थे। कोलकाता पुलिस ने छानबीन के बाद अपने सिविक वॉलेंटियर संजय राय को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने बाद में सीबीआई को मामले की जांच सौंपी थी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में आज फैसला आना है। कोलकाता में सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला और सत्र जज अनिर्बान दास फैसला सुनाएंगे। कोर्ट में सुनवाई शुरू होने के बाद 57 दिन में आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और हत्या मामले में फैसला आ रहा है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में कोर्ट ने 9 जनवरी 2025 को सुनवाई पूरी कर ली थी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और हत्या मामले में कोलकाता पुलिस ने अपने सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था। संजय राय ने हालांकि सुनवाई के दौरान खुद को बेगुनाह बताया था।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त 2024 को महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की वारदात हुई थी। इस मामले में जमकर हाय-तौबा मची थी। पश्चिम बंगाल पुलिस और सरकार पर लोग अंगुली उठा रहे थे। कोलकाता पुलिस ने छानबीन के बाद अपने सिविक वॉलेंटियर संजय राय को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला कलकत्ता हाईकोर्ट भी गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने जांच का काम सीबीआई को सौंपा था। सीबीआई ने इसके बाद आरोपी संजय राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और हत्या के आरोपी संजय राय का पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया था।

सियालदह कोर्ट में सीबीआई ने 50 गवाह पेश किए। इस मामले में सीबीआई ने आरोपी को मौत की सजा देने की गुजारिश की है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और हत्या का शिकार हुई महिला डॉक्टर के घरवालों ने भी तमाम आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि देर से सूचना दी गई। घरवालों ने ये आरोप भी लगाया था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वे पहुंचे, तो काफी देर बाद बेटी का शव दिखाया गया। कुछ लोगों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घटनास्थल यानी सेमीनार रूम के पास टॉयलेट तोड़ने का ये कहकर विरोध किया था कि सबूत मिटाए जा रहे हैं। वहीं, डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर धरना दे रहे थे, तब भीड़ ने हमला भी किया था। मेडिकल कॉलेज में भीड़ ने काफी तोड़फोड़ भी की थी।

Exit mobile version