News Room Post

Coronavirus: कोरोना संकट के बीच SII ने कोविशील्ड वैक्सीन के दाम में किए बदलाव, ये है नई कीमत

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। हर दिन में कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। भारत में 15 अप्रैल से रोजाना 2 लाख से ज्यादा नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए जाने के बाद अब भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2,95,041 नए मामलों का एक और रिकॉर्ड बना है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में तीन लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस महामारी की चपेट में आने से 2 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने बड़ा फैसला लिया हैं।

दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए अपने नए दामों की लिस्ट जारी कर दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया कि, भारत सरकार के निर्देशों के बाद हम कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर रहे हैं। राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज़ की कीमत 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज़ की कीमत 600 रुपये होगी।

Exit mobile version