News Room Post

Jammu-Kashmir: हिंदू महिला टीचर की गोली मार कर की हत्या, महबूबा और उमर ने सरकार पर बोला हमला

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में लगातार लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। यह घटना कुलगाम के गोपालपुरा में हुई, जहां क्षेत्र में एक राजपूत महिला को संदिग्ध आतंकियों ने मंगलवार को गोली मार दी। और ऐसे ही ना जाने कितने मासूम अपनी जान गंवा रहे हैं। हालांकि, महिला शिक्षका को अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया, लेकिन उन्होंने वहां दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और इसके साथ ही सुरक्षबलों की तरफ से तलाशी अभियान शुरू हो गए है, जो आतंकी की खोज में जुट गए। बता दें कि इससे पहले कश्मीरी पंडित राहुल भट की भी आतंकियों ने दफ्तर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

कश्मीर पुलिस का ट्वीट-

वहीं, कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि, ‘कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकियों ने महिला टीचर के ऊपर फायरिंग की थी। इस वक्त वह कुलाम के चवलगाम में थी और गोपालपुरा में उनकी ड्यूटी चल रही थी। बताया जा रहा है कि शिक्षिका राज कुमार नाम के शख्स की पत्नी है। वह जम्मू संभाग के जिला सांबा की रहने वाली थी। शिक्षिका का नाम रजनी बाल है। पुलिस ने कहा कि जो भी अपराधी इस बुरे आतंकी अपराध में शामिल है। उन आतंकियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें मार गिराया जाएगा।

घटना पर उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया-

वहीं, दूसरी तरफ नेताओं की भी इस घटना पर प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस पर कहा कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में एक और सरकारी महिला टीचर के ऊपर हमला किया गया। उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्ट है कि उनकी स्थिति बेहद खराब है। दुआ करता हूं कि वे ठीक हो जाएं। निर्दोष नागरिकों की हत्या की बड़ी लिस्ट में एक और नाम दर्ज हो गया। मुझे इस घटना पर बेहद अफसोस है। निंदा और शोक के शब्द अब खोखले होते जा रहे हैं। सरकार से बस आश्वासन ही मिल रहा है कि वो स्थिति सामान्य होने तक चैन से नहीं बैठेंगे।

महबूबा मुफ्ती का ट्वीट-

Exit mobile version