News Room Post

Goldy Brar Terrorist: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ कसा शिकंजा, गृह मंत्रालय ने घोषित किया आतंकवादी

Goldy Brar Terrorist in Hindi: गोल्डी बराड़ के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई अन्य मामलों में केस दर्ज हैं। इस तरह से गोल्डी के खिलाफ एक या दो नहीं, बल्कि 13 मामले दर्ज हैं। बीते दिनों सितंबर माह में गोल्डी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। वहीं, बीते दिनों गोल्डी के खिलाफ एनआईए ने छापेमारी भी की थी।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित कर दिया है। बता दें कि गोल्डी वर्तमान में कनाडा में छुपा हुआ है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लखबीर सिंह लंडा को आतंकवादी घोषित किया था। गोल्डी लॉरेंश बिश्नोई का साथी है। ध्यान दें, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ का नाम चर्चा में आया था। गोल्डी प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर सिंह खालसा से भी जुड़ा हुआ है। वहीं, गोल्डी को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। कहा जाता है कि उसी के इशारे पर लॉरेंश बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सिद्धू को मौत के घाट उतारा था।

आपको बता दें कि गोल्डी बराड़ के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई अन्य मामलों में केस दर्ज हैं। इस तरह से गोल्डी के खिलाफ एक या दो नहीं, बल्कि 13 मामले दर्ज हैं। बीते दिनों सितंबर माह में गोल्डी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। वहीं, बीते दिनों गोल्डी के खिलाफ एनआईए ने छापेमारी भी की थी।

गृह मंत्रालय ने क्या कहा ? 

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर कहा कि गोल्डी को विदेशी आतंकी संगठनों का समर्थन भी प्राप्त है। जिनके इशारे पर वो नेताओं को धमकीभरे फोन कॉल करता है और उनसे फिरौती की मांग करता है। इतना ही नहीं, इसने कइओं को जान से मारने की भी धमकी दी है। इस बीच मंत्रालय की ओर से ऐसे गैंगस्टरों की सूची तैयार की जा चुकी है, जिन्हें आगामी दिनों में आतंकवादी घोषित किया जा सकता है।

Exit mobile version