News Room Post

Bihar: नीतीश राज में अपराधी बेखौफ!, पटना में चेन स्नैचिंग के दौरान अपराधियों ने महिला समेत 4 लोगों को मारी गोली

Bihar: शास्त्री नगर थाना इलाके के ऊर्जा स्टेडियम के पास घात लगाकर बैठे चेन स्नैचर्स ने एक महिला समेत चार लोगों को गोली मार दी। इस घटना में महिला और उसके साथ चारों युवक गोली लगने गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति मच गई है...

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। बिहार में अपराधी पुलिस से कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा आप ताजा घटना से लगा सकते हैं। यहां, शास्त्री नगर थाना इलाके के ऊर्जा स्टेडियम के पास घात लगाकर बैठे चेन स्नैचर्स ने एक महिला समेत चार लोगों को गोली मार दी। इस घटना में महिला और उसके साथ चारों युवक गोली लगने गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति मच गई है…

बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब 1 बजे की है जब हॉस्टल संचालिका और उसके साथ चार लोग स्कूटी और बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहे थे तो ऊर्जा स्टेडियम के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे तीन चैन स्नेचरों ने उन्हें घेर लिया। स्नेचर महिला से उसकी पहनी हुई चेन मांग रहे थे। जब महिला के साथ मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाशों ने उन पर गोली बरसा दी। इस घटना में महिला समेत चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ।

इधर बिहार पुलिस इस मामले के सामने आने के बाद से ही सवालों के घेरे में है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के हाथ एक आरोपी की पहचान लग चुकी है जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना

बिहार पुलिस सवालों के घेरे में इसलिए भी हैं क्योंकि ये पहली बार नहीं है जब बिहार में अपराधियों का ऐसा बेखौफ रूप देखने को मिला हो। इससे पहले भी शास्त्री नगर इलाके में एक पखवाड़े में ही ऐसा ही मामला देखने को मिला था जहां एक युवक को बदमाशों ने अपना शिकार बनाते हुए उसे गोली मार दी थी। इस घटना में युवक की जान चली गई थी।

Exit mobile version