News Room Post

Crisis In Congress: राहुल गांधी की बात भी नहीं सुन रहे नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब में बचेगी कांग्रेस ?

Crisis In Congress: गुरुवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वर्चस्व की जंग में अपनी ताकत दिखाई थी। उन्होंने 4 सांसदों के अलावा 60 से ज्यादा विधायकों के साथ डिनर किया था। इसके बाद ही ईंट से ईंट बजाने वाला सिद्धू का वीडियो सामने आया और वायरल हो गया। अब कांग्रेस आलाकमान के सामने मुश्किल ये खड़ी हो गई है कि सिद्धू और कैप्टन के बीच जारी जंग को आखिर किस तरह शांत कराए

navjot

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में मची वर्चस्व की जंग ने पार्टी के वहां अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर दिया है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह धमकी दे रहे थे कि अगर काम करने से रोका गया, तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे। इस बयान के सामने आने के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने आज सुबह राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, लेकिन राहुल गांधी और सोनिया के हाथ से सिद्धू अब फिसलते दिख रहे हैं। दोनों ने सिद्धू से कहा था कि वे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर काम करें, लेकिन सिद्धू किसी सूरत में ऐसा नहीं चाह रहे। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर को निशाना बनाना जारी रखा है।

बता दें कि गुरुवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वर्चस्व की जंग में अपनी ताकत दिखाई थी। उन्होंने 4 सांसदों के अलावा 60 से ज्यादा विधायकों के साथ डिनर किया था। इसके बाद ही ईंट से ईंट बजाने वाला सिद्धू का वीडियो सामने आया और वायरल हो गया। अब कांग्रेस आलाकमान के सामने मुश्किल ये खड़ी हो गई है कि सिद्धू और कैप्टन के बीच जारी जंग को आखिर किस तरह शांत कराए। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं और वर्चस्व की जंग कांग्रेस को वहां भारी पड़ सकती है।

इससे पहले सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। माली ने 15 अगस्त को विवादित फेसबुक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि जम्मू-कश्मीर अलग देश है और उस पर भारत व पाकिस्तान ने कब्जा जमा रखा है। माली के इस फेसबुक पोस्ट पर कांग्रेस में ही सवाल उठे थे। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने माली को पार्टी से बाहर करने के लिए कहा था। मनीष तिवारी ने तो प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को कांग्रेस छोड़ो, देश में रहने का हक नहीं है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि माली जैसे लोगों का ये पोस्ट देश के दुश्मनों की मदद करने वाला है।

Exit mobile version