News Room Post

UP Election Result: ‘साइकिल हई धराशायी, गुंडागर्दी हार रही है’, अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज

up assembly

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच चुनावी राज्यों के नतीजों का ऐलान होने जा रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी यूपी में फिर से अपनी सल्तनत स्थापित करती हुई नजर आ रही है, तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की एंट्री होती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा उत्तराखंड की अगर बात करें, तो वहां फिर से सियासी दस्तूर बरकार होता हुआ नजर आ रहा है। बहरहाल, इस रिपोर्ट में हम आपको उत्तर प्रदेश की बात करेंगे, जहां बीजेपी की सरकार फिर से बनती हुई नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 254 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा एसपी 122 और बीएसपी 6 और कांग्रेस महज 4 सीटों पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है। वहीं, अन्य दलों के सूरमा महज 4 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है।

बहरहाल, इन आंकड़ों से आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यूपी को लेकर जारी हुई अब तक एग्जिट पोल के नतीजे बिल्कुल सार्थक साबित होते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक नतीजों की घेष णा नहीं हुई है। अभी महज रूझानों का ही सिलसिला जारी है, लेकिन इन शुरूआती रुझानों ने एक बात साफ कर दी है कि एक बार फिर से बीजेपी अपनी सरकार बनाने की मन बना चुके हैं, जिसे लेकर सियासी सूरमाओं के बीच खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

जिसे लेकर अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जहां बीजेपी की जीत को लेकर खुशी की जाहिर की है, तो वहीं सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है।  अभी उनका यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल,  अभी इन प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी रहेगा।

Exit mobile version