News Room Post

Delhi Hit And Run Case: दिल्ली के आश्रम इलाके में तेज रफ्तार मर्सिडीज की टक्कर से साइकिल सवार की मौके पर मौत, मौके से भाग निकला कार का ड्राइवर

death

नई दिल्ली। देश की राजधानी में आए दिन सड़कों पर हादसे होते रहते हैं। इनमें अब दक्षिण-पूर्व दिल्ली के आश्रम इलाके में हुआ ताजा हादसा भी शामिल हो गया है। दिल्ली के आश्रम इलाके में मर्सिडीज कार से साइकिल सवार को टक्कर मारी गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही साइकिल सवार सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बारे में पुलिस का कहना है कि उसका नाम राजेश था। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद मर्सिडीज कार का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मर्सिडीज कार के ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

बीते कुछ महीनों में इस तरह की तमाम और घटनाएं भी देश में देखने को मिली हैं। हाल ही में पुणे में पोर्श कार से स्कूटी को टक्कर मारने और उस हादसे में महिला की मौत की खबर मिली थी। पुणे के पोर्श कार हिट एंड रन केस में आरोपी नाबालिग था और तेज रफ्तार से कार चला रहा था। हिट एंड रन के सभी मामले तभी होते देखे गए हैं, जबकि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज हो। थ्रिल पाने के लिए ड्राइवर अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाते हैं, लेकिन उससे हादसा होने की बहुत आशंका रहती है। दिल्ली में राजेश नाम के साइकिल सवार को शायद इसी थ्रिल का शिकार बनना पड़ा है।

राजधानी दिल्ली में हुई इस घटना से ये भी साबित होता है कि सभी गाड़ियों में स्पीड गवर्नर लगाने की जरूरत क्यों है। दिल्ली में जब एक दौर में ब्लूलाइन सिटी बसों से बहुत ज्यादा हादसे होने लगे थे, तब सभी बसों में स्पीड गवर्नर लगाने का काम किया गया था। अगर सभी गाड़ियों में स्पीड गवर्नर लगा दिया जाए, तो ड्राइवर तेज रफ्तार में उनको नहीं चला सकेंगे और इससे हादसों पर प्रभावी लगाम भी लगेगी।

Exit mobile version