News Room Post

बिहार में भी दिखने लगा तूफान निसर्ग का असर, अलर्ट जारी

पटना। बिहार में भी तूफान निसर्ग का असर दिखने लगा। संभावना जताई जा रही है कि बिहार के कई हिस्सों में आने वाले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी।

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बिहार में मौसम का साइड इफेक्ट चक्रवात निसर्ग कि वजह से ही हो रहा है जिसमें प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग बिहार में दक्षिण-पश्चिम से प्रवेश करेगा यानी सबसे पहले दक्षिण- पश्चिम बिहार के लोगों को इसका सामना करना पड़ेगा।

औरंगाबाद, जहानाबाद, रोहतास, भोजपुर, भभुआ और पटना में भी हल्की बारिश के आसार हैं। आसमान में बादल छाएं रहेंगे और तापमान में गिरावट आएगी जिससे लोगों को गरमी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 जून को नार्थ वेस्ट बिहार, नार्थ सेंट्रल बिहार और नार्थ ईस्ट बिहार में ज्यादातर जगहों पर आंधी-तूफान एवं बारिश के आसार हैं। जिनमें वेस्ट चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, वेस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली , शिवहर, समस्तीपुर, सूपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा और पूर्णिया शामिल हैं।

इसके अलावा साउथ वेस्ट बिहार, साउथ ईस्ट बिहार, साउथ सेंट्रल बिहार में भी 5 और 6 जून को बारिश आंधी-तूफान के पूरे आसार हैं। इनमें पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय, नवादा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई शामिल है।

Exit mobile version