News Room Post

Cyclone Sitrang: पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश पर आज रात कहर ढा सकता है ‘सितरंग’, कई और राज्यों में भी दिखेगा असर

cyclone sitrang

कोलकाता। दिवाली की रात पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों और पड़ोसी बांग्लादेश के लोगों पर भारी पड़ सकती है। सितरंग नाम का चक्रवात तेजी से तट की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक ये चक्रवात आज रात तट को पार कर सकता है। सितरंग की वजह से बहुत तेज हवाएं चलेंगी और जमकर बारिश होगी। इसका सबसे ज्यादा असर सुंदरबन और पूर्वी मिदनापुर के तटीय इलाकों पर पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात जब तट को पार करेगा, तो 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा तेज हवाएं चलेंगी। मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के अलावा सितरंग का असर ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के भी तमाम इलाकों में देखा जाएगा। इन राज्यों में भी सितरंग की वजह से भारी बारिश होने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल ने सितरंग का कहर देखते हुए अलर्ट जारी किया है। राज्य के 7 जिलों में एनडीआरएफ की 14 टीमों की तैनाती की गई है। ओडिशा में भी कुछ इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है। राज्य के पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज, जाजपुर, क्योंझर, कटक और खुर्दा में जबरदस्त बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है।

बता दें कि कुछ साल पहले आम्फान नाम का चक्रवात पश्चिम बंगाल में आया था। इससे राजधानी कोलकाता समेत तमाम इलाकों में जमकर नुकसान हुआ था। इस बार सितरंग की वजह से लोग सहमे हुए हैं। पूर्वी मिदनापुर से तमाम लोगों के अन्य जगहों पर जाने की भी खबरें मिल रही हैं। हालांकि, बंगाल सरकार ने लोगों को न डरने के लिए कहा है। सरकार का कहना है कि वो हर हाल में सभी कदम उठा रही है।

Exit mobile version