News Room Post

Cyclone Yaas: अगले 24 घंटों में बहुत गंभीर तूफान में बदल जाएगा चक्रवात यास, बंगाल में तेज बारिश

Cyclone Yaas

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के अगले 24 घंटे में बेहद गंभीर तूफान बनने की संभावना है। मंगलवार को देश के कई राज्यों में तूफान के कारण भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से की गई है। उम्मीद की जा रही है कि यास बुधवार को बंगाल और ओडिशा तट पर पहुंचेगा। तूफान को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। वहीं गृह मंत्रालय ने चक्रवात यास से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आश्वासन दिया है कि मंत्रालय उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा।

अपडेट-

डीजी एनडीआरएफ एस.एन. प्रधान ने बताया कि, चक्रवात यास के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की 10 और टीमें तैनात की गईं। राज्य में कुल 45 टीमें तैनात हैं।

ओडिशा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास ओडिशा में चित्रकोंडा पुलिस स्टेशन की सीमा में सिलेरू नदी में नाव पलटने से 8 प्रवासी मज़दूर लापता हुए। एक शव बरामद हुआ। खोज और बचाव अभियान जारी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि, चक्रवाती तूफान यास के बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान की तरह 26 मई की दोपहर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को बालासोर के आसपास पारादीप और सागर द्वीप के बीच पार करने की बहुत संभावना है।

ओडिशा: चक्रवात यास के मद्देनज़र ओडिशा में तेज़ हवाएं और बारिश हो रही है।

पश्चिम बंगाल के दीघा और पूर्व मेदिनीपुर जिले में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने चक्रवात यास को देखते हुए यह काम किया।

Exit mobile version