News Room Post

ममता बनर्जी के नहीं बदल रहे तेवर, चक्रवाती तूफान ‘यास’ पर होने वाली PM मोदी की समीक्षा बैठक में नहीं होंगी शामिल

Modi Mamta

नई दिल्ली। ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठकों से दूर रहने का सिलसिला अभी भी जारी है। ममता बनर्जी के ये तेवर ऐसे में समय में भी दिखाई दे रहा है जब राज्य में चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास की वजह से कई इलाके प्रभावित हुए हैं। ऐसे में पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल और ओडिशा का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा ले रहे हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा है। खबरों के अनुसार, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के साथ होने वाली समीक्षा बैठक को लेकर कहा है कि अगर शुभेंदु अधिकारी पीएम के साथ होने वाली आधिकारिक मीटिंग का हिस्सा होंगे तो वह खुद इस बैठक में नहीं जाएंगी।

मतलब साफ है कि ममता दीदी ने इस बैठक से किनारा कर लिया है। गौरतलब है कि, पीएम मोदी के साथ होने वाली इस बैठक में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे। वहीं आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि ममता बनर्जी ने पीएम के साथ होने वाली बैठक से खुद को अलग किया है। इससे पहले भी अपने तेवरों की वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम के साथ होने वाली आधिकारिक बैठक से खुद को अलग करती रही हैं।

अलग से करेंगी मुलाकात

बता दें कि बंगाल में चक्रवात यास से बंगाल में हुए नुकसान और उसके कारण बने हालात का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पीएम मोदी कलाईकुंडा में ममता बनर्जी के साथ बैठक करने वाले थे। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई है कि यदि बैठक में बीजेपी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी शामिल होंगे, तो वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी। फिलहाल खबर है कि, बैठक से अलग ममता बनर्जी पीएम मोदी से मुलाकात कर बंगाल में हुई क्षति का कागजात सौंपेंगी।

इस संबंध में ममता बनर्जी ने अपनी तरफ से कहा है कि, चूंकि उनका व्यस्त कार्यक्रम है, ऐसे में वह पूर्व मेदिनीपुर जाएंगी, लेकिन समीक्षा बैठक में नहीं रह पाएंगी। वरन उनके साथ राज्य सरकार की रिपोर्ट है। वो रिपोर्ट पीएम मोदी को सौंप देंगी।

Exit mobile version