News Room Post

Haryana Cylinder Blast: हरियाणा के पानीपत में काल बना सिलेंडर, ब्लास्ट से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Haryana Cylinder Blast

नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) के पानीपत में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां सिलेंडर फटने (Haryana Cylinder Blast) से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ जिससे आस-पास के लोग सख्ते में आ गए। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो किराए में रहने वाले एक परिवार के घर से धूंआ आ रहा था। इस घटना के बाद से हीआस पड़ोस के लोग सख्ते में आ गए हैं।

बताया जा रहा है कि हादसा सुबह खाना बनाने के दौरान हुआ। धमाके की जानकारी लगते ही आग बुझाने के लिए मौके पर सुरक्षा दल भी पहुंच गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घर में रहने वाला 6 लोगों का पूरा परिवार तब तक जान गवां चुका था।

गैस लीकेज बना हादसे की वजह

पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घर में आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से नहीं बल्कि गैस की लीकेज के वजह से लगी थी। धमाका इतना जोरदार था कि घर में मौजूद 6 लोगों के परिवार को बाहर आने का मौका तक नहीं मिल सका। इस घटना में पूरा परिवार ही खत्म हो गया है।

बताया जा रहा है कि धमाका जय भगवान शर्मा पुत्र हजारी लाल शर्मा का मकान में हुआ है। इस घटना में जान गवाने वाला परिवार उतर दिनाजपुर बंगाल के रहने वाला था। हादसे में जिन लोगों की जान गई है उस परिवार की पहचान भी हो गई है। बताया जा रहा है दंपति का नाम अब्दुल (42 साल) और अफरोज (40 साल) है। धमाके में उनकी दो बेटियां रेशमा (20 साल) और इशरत (17 साल) के साथ ही दो बेटे अब्दुल (12 साल) और अकफान (10 साल) की भी जान गई है।

Exit mobile version