News Room Post

Rape And Conversion: कानपुर में दलित नाबालिग ने दानिश पर लगाया रेप और जबरन धर्मांतरण की कोशिश का आरोप, इंस्टाग्राम से जाल में था फंसाया

Rape And Conversion: पुलिस का कहना है कि लड़की से दानिश ने इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की। लड़की दलित समुदाय की है। पुलिस के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि लड़की को दानिश ने घर छोड़कर अपने साथ रहने के लिए झांसा देकर तैयार कर लिया।

RAPE

कानपुर। यूपी के कानपुर में एक नाबालिग ने आरोप लगाया है कि दानिश नाम के शख्स ने उससे कई बार रेप किया और फिर उसका धर्मांतरण कराने की कोशिश की। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रेप और धर्मांतरण की जबरन कोशिश संबंधी धाराएं लगाई हैं। लड़की का आरोप है कि दानिश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उससे दोस्ती गांठी और पिछले 2 महीने में कई बार रेप किया। लड़की ने आरोप लगाया है कि दानिश नाम के आरोपी ने उसे नमाज पढ़ने और नॉनवेज खाने के लिए भी कहा।

पुलिस में लड़की की तरफ से उसके पिता ने शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि लड़की से दानिश ने इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की। लड़की दलित समुदाय की है। पुलिस के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि लड़की को दानिश ने घर छोड़कर अपने साथ रहने के लिए झांसा देकर तैयार कर लिया। लड़की इस साल 22 अक्टूबर को घर छोड़कर दानिश के साथ रहने चली गई। जिसके बाद उससे रेप किया गया। लड़की ने पुलिस को बताया है कि दानिश उसे इंस्टाग्राम पर बड़े बंगले और गाड़ियों की तस्वीरें दिखाता था और इनको अपना बताता था। ऐसे ही उसने लड़की को अपने जाल में फंसाया। लड़की की ये भी शिकायत है कि जब नॉनवेज खाने और नमाज पढ़ने से मना किया, तो दानिश के साथ उसके घरवालों ने भी उसे पीटा।

नाबालिग के मुताबिक दानिश ने घर पर एक मौलवी को बुलाया और 30 दिसंबर की तारीख निकाह के लिए तय कर ली। लड़की के मुताबिक एक मस्जिद में ले जाकर उसका नाम भी बदलवाकर मुस्कान खान कर दिया गया। इस बीच, एक हिंदू संगठन को इस बारे में जानकारी मिली। इस संगठन के सदस्य दानिश के घर पहुंचे और वहां से लड़की को आजाद कराया। पुलिस के मुताबिक दानिश और उसके परिवार के लोग फरार हो गए। बाद में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया। कानपुर पुलिस के मुताबिक इन सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version