News Room Post

Sarabjit Singh: पाकिस्तान जेल में बंद भाई सरबजीत की रिहाई के लिए लंबी लड़ाई वाली दलवीर कौर का निधन

Dalveer Kaur

नई दिल्ली। 1991 में पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए सरबजीत सिंह को बचाने के लिए जी जान लगा देने वाली दलबीर कौर का निधन हो गया है। दलबीर कौर वही है जिन्होंने अपने भाई सरबजीत सिंह को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। हालांकि अपनी इस लड़ाई में दलबीर कौर सफल नहीं हो सकती थी। साल 2013 में सरबजीत की लाहौर की जेल में ही मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो देर रात दलवीर कौर ने आखिरी सांस ली। आज रविवार को उनका अंतिम संस्कार पंजाब के भिखीविंड में होगा।

जेल में हुई थी भाई सरबजीत की मौत

दलबीर कौर का भाई सरबजीत सिंह गलती से पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे। जहां जासूसी के आरोप में सरबजीत सिंह को जेल में डाल दिया गया। 1991 में पाकिस्तान की अदालत ने सरबजीत के लिए मौत की सजा सुनाई। सरबजीत पर लाहौर और फैसलाबाद में बम धमाकों की साजिश रचने तक का आरोप मढ़ दिया गया।

हालांकि भारत की तरफ से इसे लेकर दलील दी गई थी कि मामला गलत पहचान का है। इसके बाद साल 2008 में सरबजीत की फांसी पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गई। एक या दो बार नहीं करीब 5 बार सरबजीत ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई, जो खारिज कर दी गईं। बाद में मई 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों ने 49 साल के सरबजीत पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत की खबर सामने आई।

सरबजीत की जिंदगी पर बनी है फिल्म

इस मामले को लेकर सरबजीत की जिंदगी पर एक बॉलीवुड फिल्म भी बनी है। इस फिल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया था। वहीं, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय दलबीर कौर की भूमिका में नजर आई। हालांकि कई से आरोप भी सामने आए जिसमें कहा गया कि दलवीर असल में सरबजीत की सगी बहन हैं ही नहीं। वहीं, अब दलवीर कौर का निधन हो चुका है। 60 साल की दलवीर कौर के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है।

Exit mobile version