News Room Post

Danish Siddiqui: अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत

danish

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में झड़पों में मारे गए। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई (Farid Mamundzay) ने ट्वीट कर भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया है।

बता दें, कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में शुक्रवार को हुई झड़पों में रॉयटर्स के लिए काम करने वाले भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई। भारतीय पत्रकार बीते कुछ दिनों से कंधार की स्थिति को कवर कर रहे थे। वह रोहिंग्या शरणार्थियों के असाधारण कवरेज के लिए 2018 में पुलित्जर पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी थे।

एक सीनियर जर्नलिस्ट उमाशंकर सिंह ने फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत पर एक वीडियो शेयर कर उनके जज्बे को सलाम किया है

वहीं एक टीवी जर्नलिस्ट Arvind singh ने भी दानिश सिद्दीकी की मौत पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो घंटो काम के बाद थोड़ा आराम करते नजर आ रहें हैं।

Exit mobile version