News Room Post

Politics: अपर्णा यादव और शिवपाल को अखिलेश ने दिया दगा? जानिए क्या बोलीं मुलायम की छोटी बहू

aparna akhilesh

लखनऊ। बीजेपी में आईं सपा सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने संकतों में अपने जेठ और मौजूदा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। अपर्णा ने संकेतों में बताया कि किस तरह अखिलेश ने उन्हें लखनऊ की कैंट सीट पर अपने दम पर लड़ने के लिए छोड़ दिया। अपर्णा ने ये भी बताया कि किस तरह परिवार में झगड़ा हुआ था और किस तरह अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को भी दगा दिया। न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में अपर्णा ने सपा से बीजेपी तक के सफर के बारे में खुलकर बात की और तमाम तोहमतें संकेतों में जड़ीं।

अपर्णा ने इंटरव्यू में कहा कि जब उन्हें लखनऊ की कैंट सीट से सपा का टिकट दिया गया, तो वहां पार्टी का कोई बेस नहीं था। यहां पार्टी का कोई काडर नहीं था। अपर्णा ने कहा कि उन्होंने तब खुद टीम बनाकर चुनाव लड़ा था। यानी संकेतों में उन्होंने साफ किया कि अखिलेश यादव की तरफ से उन्हें कोई सहयोग चुनाव के लिए नहीं मिला था। उन्होंने ये भी बताया कि मुलायम के परिवार में हुए झगड़े का सबको पता है, लेकिन और भी कई कारण थे, जिनकी वजह से और राष्ट्रवाद से प्रेम के कारण वो बीजेपी में आई हैं।

अपर्णा ने साफ कहा कि उनके ससुर मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी में आने पर उन्हें खूब आशीर्वाद दिया है और सफलता की कामना की है। ये पूछे जाने पर कि अखिलेश यादव ने उनके बीजेपी में जाने के बाद कहा था कि अच्छा है कि समाजवाद वहां भी पहुंच गया है, अपर्णा ने कहा कि भैया ने अपना आशीर्वाद इस तरह मुझे दिया, इसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार रहूंगी। अपर्णा ने ये भी कहा कि चाचा जी यानी शिवपाल सिंह ने जितनी सीटें मांगी थीं, उन्हें अखिलेश यादव कम करते रहे और आखिर में सिर्फ चाचा को ही टिकट दिया। यानी साफ है कि अखिलेश ने मेलजोल बढ़ने के बाद भी चाचा शिवपाल को झटका देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Exit mobile version