News Room Post

President Election: यशवंत सिन्हा के जवाब में भाजपा का मास्टरस्ट्रोक, इस चेहरे को बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

president election

नई दिल्ली। बीजेपी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए ने बतौर राष्ट्रपति चुनाव के लिए दौपद्री मुर्मू  के नाम पर मुहर लगाई है। नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस ने कहा कि  इस बार सरकार ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में महिला आदीवासी के नाम पर मुहर लगाने का फैसला किया है। आज बीजेपी बोर्ड की बैठक में पार्टी के तमाम नेताओं की मौजूदगी में बतौर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में दौपद्री मुर्मू के  के नाम पर सहमति व्यक्त की है। बता दें कि आज ही विपक्ष ने अपनी तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में यशवंत सिन्हा के नाम का ऐलान किया है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में महामहिम की कुर्सी पर कौन विराजमान हो पाता है।

ध्यान रहे कि पिछले काफी दिनों से विपक्षी कुनबों में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में एकराय के अभाव में किसी नाम पर अंंतिम मुहर नहीं लग पा रही थी। हालांकि, विपक्ष ने बतौर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में कई नामों को आगे किया था, जिसमें रांकपा प्रमुख शरद पवार से लेकर नेकां वाले फारुख अब्दुल्ला का नाम भी शामिल था, लेकिन इन्होंने अपने प्रस्तावों को खुद ठुकरा दिया। हालांकि, बतौर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में कल विपक्षी दलों  ने  गोपालकृष्ण के नाम को भी आगे किया था, लेकिन इन्होंने विपक्ष के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, लेकिन आज विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा के नाम पर मुहर लगा दी है। अब ऐसे में देखना होगा क राष्ट्रपति की कुर्सी पर आगे चलकर कौन विराजमान हो पाता है।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव आगामी 18 जुलाई को होगी और मतों की गिनती 21 जुलाई को होगी। इसके बाद 22 जुलाई को स्पष्ट हो जाएगा कि देश के अगले महामहिम कौन होंगे। ध्यान रहे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल आगामी 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है। ऐसी स्थिति में अभी सियासी गलियारों में राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा जोर पकड़ रही है।

Exit mobile version