नई दिल्ली। शादी दो लोगों के बीच का पवित्र रिश्ता है। ये एक ऐसा खास रिश्ता है जिसमें दो अंजान शख्स जिंदगी भर साथ रहने का वादा करते हैं और निभाते भी हैं। हालांकि कई बार ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता। वर्तमान दौर में तो तलाक के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के बीच का 22 साल पुराना रिश्ता खत्म होने जा रहा है। दोनों शादी के 22 साल बाद एक दूसरे से अलग होने जा रहे हैं। लखनऊ के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र नाथ सिंह ने तलाक अर्जी पर मुहर लगाकर दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह को कानूनी तौर पर अलग कर दिया है।
ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत और फिर शादी
बता दें दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह के बीच प्यार की शुरुआत एबीवीपी के कार्यक्रमों से हुई। एक ओर जहां स्वाति सिंह इलाहाबाद में MBA की पढ़ाई कर रही थीं। तो वहीं, दयाशंकर सिंह ऐसे नेता थे जो कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति में सबसे आगे रहते थे। ऐसे में उनका विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में आना जाना रहता था। इन्हीं कार्यक्रमों के जरिए दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ी। दोनों ही बलिया के थे ऐसे में दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और फिर बाद में शादी कर ली।
साल 2001, 18 मई को हुई इस शादी के कुछ ही सालों बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी। रिश्ता ज्यादा बिगड़ने के बाद साल 2012 में स्वाति सिंह ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। इसके बाद दोबारा स्वाति ने 2022 में अर्जी दाखिल की और इस बार कोर्ट ने मौजूद साक्ष्यों के आधार पर तलाक पर मुहर लगा दी।
10 सालों से नहीं थे दोनों के बीच कोई संबंध
दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह को भले ही अभी तक तलाक अब मिला हो लेकिन सब जानते थे कि दोनों की राहें कई सालों पहले ही अलग हो चुकी थीं। दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह 10 सालों से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे। आम से लेकर राजनीतिक गलियारों में दोनों के बीच की तल्खी चर्चा में रहती थी। कई बार पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा उन्हें साथ में लाने की कोशिश की गई लेकिन सभी नाकाम रहीं। इस शादी से स्वाति सिंह के दो बच्चे ( एक बेटा और एक बेटी ) हैं। दोनों ही स्वाति सिंह के साथ रहते हैं। अब कानूनी रूप से तलाक लेकर दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली है।