News Room Post

वैक्सीन पर अखिलेश के बयान के बाद DCGI ने बताया कि क्या सच में टीके के कारण लोग हो सकते हैं नपुंसक?

Corona Vaccine DCGI

नई दिल्ली। कोरोना जैसी महामारी के बाद अब देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक्सपर्ट कमेटी ने दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में मंजूरी देने की सिफारिश की थी। जिसे रविवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारत में आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। वहीं शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने देश में बन रही इन वैक्सीन्स को लगवाने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि जब उनकी सरकार आएगी तब वो वैक्सीन लगवाएंगे, उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। वहीं अखिलेश के इस बयान के बाद सपा के कई नेताओं की तरफ से इस वैक्सीन को लगवाने से इनकार किया गया है।

सपा के एक नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो आशंका जताते दिख रहे हैं कि इस वैक्सीन से जनसंख्या रोकने का काम किया जा सकता है। उन्हें संदेह है कि इससे लोग नपुंसक भी हो सकते हैं।

आपको बता दें कि इन बेतुके संदेहों पर अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि “अगर वैक्सीन को लेकर सुरक्षा में जरा भी संदेह होता तो हम कभी इसे मंजूर नहीं करते। टीके 110% सुरक्षित हैं। किसी भी टीके से हल्के बुखार, दर्द और एलर्जी जैसे कुछ दुष्प्रभाव होना आम बात है। इस टीके से लोग नपुंसक हो सकते हैं, ये बात पूरी तरह बकवास है।”

Exit mobile version