News Room Post

Corona Vaccine For Children: 6-12 साल के बच्चों के वैक्सीन पर आई बड़ी खुशखबरी, DGCI ने दी आपात मंजूरी

Corona Vaccine For Children: सूत्रों के अनुसार, 6 से 12 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) का टीका लगाया जाएगा। मंगलवार को डीजीसीआई (Drugs Controller General of India) ने इसके लिए इमरजेंसी मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों से तकरीबन 2500 केस सामने आ रहे हैं। चिंता करने वाली बात ये है कि कोरोना की चपेट में इस बार बच्चे ज्यादा आ रहे हैं। इसके साथ ही ये भी बताते चले की कोरोना की बाकी लहरों में बच्चों में कोई ज्यादा असर नहीं देखने को मिला था। मगर इस बार कोरोना के XE वेरिएंट बच्चों को अपनी चपेट में लेता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच अब बच्चों के वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, देश में अब 6 से 12 साल तक की उम्र के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाने की आपात मंजूरी मिल गई है। ज्ञात हो कि इस साल स्कूल खोले जाने के बाद से बच्चों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों खुलने के बाद बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए थे। इतना ही नहीं गाजियाबाद में कई स्कूल में बच्चे के बढ़ते कोरोना के मद्देनजर स्कूलों को बंद भी करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, 6 से 12 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) का टीका लगाया जाएगा। मंगलवार को डीजीसीआई (Drugs Controller General of India) ने इसके लिए इमरजेंसी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हो सकता है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बच्चों को वैक्सीन दिए जाने की खबर पर ट्वीट किया है।

सर्वविदित है कि वर्तमान में 12 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिसमें 12-14 साल के बच्चों को कोर्बोवैक्स नाम का टीका दिया जा रहा है। वहीं, 15 से 18 तक के लोगों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा इससे अधिक उम्र वाले लोगों को कोविशील्ड, कोवैक्सीन सहित अन्य टीके लगाए जा रहे हैं।

Exit mobile version