नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों से तकरीबन 2500 केस सामने आ रहे हैं। चिंता करने वाली बात ये है कि कोरोना की चपेट में इस बार बच्चे ज्यादा आ रहे हैं। इसके साथ ही ये भी बताते चले की कोरोना की बाकी लहरों में बच्चों में कोई ज्यादा असर नहीं देखने को मिला था। मगर इस बार कोरोना के XE वेरिएंट बच्चों को अपनी चपेट में लेता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच अब बच्चों के वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, देश में अब 6 से 12 साल तक की उम्र के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाने की आपात मंजूरी मिल गई है। ज्ञात हो कि इस साल स्कूल खोले जाने के बाद से बच्चों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों खुलने के बाद बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए थे। इतना ही नहीं गाजियाबाद में कई स्कूल में बच्चे के बढ़ते कोरोना के मद्देनजर स्कूलों को बंद भी करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, 6 से 12 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) का टीका लगाया जाएगा। मंगलवार को डीजीसीआई (Drugs Controller General of India) ने इसके लिए इमरजेंसी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हो सकता है।
#COVID19 | DCGI (Drugs Controller General of India) gives restricted emergency use authorisation to BharatBiotech’s Covaxin for children between the age of 6-12 years: Sources
— ANI (@ANI) April 26, 2022
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बच्चों को वैक्सीन दिए जाने की खबर पर ट्वीट किया है।
भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत @CDSCO_INDIA_INF ने
>6 से <12 आयुवर्ग के लिए ‘Covaxin’
>5 से <12 आयुवर्ग के लिए ‘Corbevax’
12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ‘ZyCoV-D’ की 2 डोज को
‘Restricted Use in Emergency Situations’ की मंज़ूरी दी है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 26, 2022
सर्वविदित है कि वर्तमान में 12 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिसमें 12-14 साल के बच्चों को कोर्बोवैक्स नाम का टीका दिया जा रहा है। वहीं, 15 से 18 तक के लोगों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा इससे अधिक उम्र वाले लोगों को कोविशील्ड, कोवैक्सीन सहित अन्य टीके लगाए जा रहे हैं।