News Room Post

Manipur: मणिपुर दौरे पर DCW चीफ स्वाति मालीवाल, राज्य सरकार ने नहीं दी है यात्रा की इजाजत

Manipur

नई दिल्ली। मणिपुर में बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था। इस वायरल हो रहा है वीडियो में कुछ युवकों की भीड़ महिलाओं को नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ाते हुए नजर आ रही थी। वायरल हो रहे वीडियो में महिलाओं के साथ युवक छेड़छाड़ भी कर रहे थे। कहा जा रहा था कि महिलाओं के साथ खेत में सामूहिक गैंगरेप की वारदात को भी अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद से ही मणिपुर में बवाल मचा हुआ है। ना सिर्फ मणिपुर बल्कि देश के 140 करोड़ लोग भी उन महिलाओं के साथ हुई इस दरिंदगी के लिए आवाज उठा रहे हैं और आरोपियों के लिए सजा की मांग कर रहे हैं। इधर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मणिपुर के लिए रवाना हो चुकी है। स्वाति मालीवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेंद्र सिंह से मिलने के लिए वक्त मांगा है।

नहीं मिली है दौरे की इजाजत

राज्य सरकार की तरफ से स्वाति मालीवाल को आने के लिए इजाजत नहीं मिली है। राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें हिंसा प्रभावित राज्य के द्वारा करने की अनुमति से इनकार किया है। हालांकि बावजूद इसके स्वाति मालीवाल राज्य के लिए रवाना हो चुकी हैं। स्वाति मालीवाल ने राज्य का दौरा करने के साथ ही राज्य सरकार से स्वाति मालीवाल ने मांग की है कि उनसे मिलने के लिए राज्य सरकार व्यवस्था कराएं।

स्वाति मालीवाल ने लगाया है आरोप

स्वाति मालीवाल को राज्य सरकार की ओर से दौरे पर आने से मना करने पर स्वाति मालीवाल की तरफ से ट्वीट कर नाराजगी भी जताई गई है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए स्वाति मालीवाल की तरफ से लिखा गया है कि मेरी तरफ से जानकारी दिए जाने के बावजूद मणिपुर सरकार मुझे वहां जाने की इजाजत नहीं दे रही है। स्वाति मालीवाल ने अपनी ट्वीट में आगे लिखा है सरकार का ये बयान काफी चौंकाने वाला है। मैं क्यों हिंसा में बचे हुए लोगों से नहीं मिल सकती। मैंने उनसे इस यात्रा के लिए चर्चा करके अपने टिकट पहले ही बुक करा लिए थे लेकिन अब मुझे रोकने की कोशिश की उसकी जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब बिना इजाजत स्वाति मालीवाल मणिपुर की यात्रा के लिए पहुंच चुकी है। अब देखना होगा कि उनके वहां जाने पर क्या बवाल सामने देखने को मिलेगा…

Exit mobile version