News Room Post

Karnataka: एंबुलेंस से ले जा रहे थे शव, हादसे में 3 लोगों की भी हो गई मौत!

नई दिल्ली। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गुरुवार तड़के सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्यां 48 पर शव ले जा रही एक एम्बुलेंस एक लॉरी से टकरा गई। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मारे गए मृतकों की पहचान 72 वर्षीय कनकमणि, 17 वर्षीय आकाश और एम्बुलेंस चालक के रूप में हुई है। सभी पीड़ित हादसे के वक़्त एम्बुलेंस में सवार थे इस हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को चित्रदुर्ग जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

ये घटना चित्रदुर्ग ग्रामीण थाना क्षेत्र की है। घटना उस वक़्त हुई जब एंबुलेंस एक शव को दावणगेरे से बेंगलुरु की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि ये हादसा तेज रफ्तार और एम्बुलेंस चालक की लापरवाही से हुआ है। चित्रदुर्ग ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतकों की पहचान भी की जा चुकी है।

तेज रफ़्तार से जाती हुई एंबुलेंस को एक लॉरी ने पीछे से आकर टक्कर मारकर दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो घायलों को चित्रकूट जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना गुरुवार सुबह की है।

Exit mobile version