News Room Post

MIG 29 crash: 11 दिन पहले दुर्घनाग्रस्त हुए MiG-29 के पायलट निशांत का शव मिला

MiG-29K pilot Commander Nishant Singh

नई दिल्ली। बीते 26 नवंबर को भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान MiG-29K दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब से ही पायलट निशांत सिंह की खोजबीन जारी थी। अब भारतीय नौसेना के द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया है कि पायलट निशांत की डेडबॉडी मिल गई है। नेवी द्वारा जारी बयना के मुताबिक पायलट निशांत की बॉडी गोवा के समुद्री तट से 30 मील दूर मिली। निशांत की बॉडी गोवा में 70 मीटर पानी के नीचे मिली। इससे पहले दुर्घटना के तीन बाद ही इस लड़ाकू विमान का मलबा मिल गया था लेकिन निशांत सिंह की खोज जारी थी।

निशांत सिंह को ढूंढने के लिए बड़ा सर्च अभियान चलाया गया था। ऐसे में अब जब निशांत का शव मिल गया है तो उनके परिवार के लोगों को इसकी सूचना दे दी गई है। शव का डीएनए टेस्ट भी करवाया जा रहा है।

इससे पहले भारतीय नौ सेना की तरफ से बयान जारी कर बताया गया था कि निशांत की तलाश के लिए नौ युद्धपोतों के साथ ही 14 विमान लगाए गए हैं। इसके साथ ही भारतीय नौसेना के “फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट” को भी लगाया गया था।

आपको बता दें कि 26 नवंबर को अरब सागर के क्षेत्र में निशांत का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रूस निर्मित इस विमान ने विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और शाम को इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। इस दुर्घटना में विमान के एक पायलट को बचा लिया गया था।

Exit mobile version