News Room Post

West Bengal: ममता के भतीजे को थप्पड़ जड़ने वाले BJP नेता की संदिग्ध हालत में मौत, बढ़ी सकती है दीदी की मुश्किलें!

devasish acharya

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुुख ममता बनर्जी  के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को थप्पड़ मारने वाले देवाशीष आचार्य (Devashish Acharya) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक गुरुवार रात को उन पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था जिससे उनके सिर पर काफी गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। हालांकि देवाशीष आचार्य की मौत को लेकर अब ममता सरकार निशाने पर आ गई है।

आपको बता दें कि देवाशीष आचार्य उस वक्त सुर्खियों में छाए थे जब साल 2015 में उन्होंने एक चुनावी कार्यक्रम में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को भरी सभा में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि, इसके बाद टीएमसी समर्थकों ने उनकी खूब पिटाई की थी। वहीं इस घटना के बाद अभिषेक बनर्जी की तरफ से कहा गया था कि उन्होंने इस घटना के लिए देवाशीष को माफ कर दिया था।

उधर परिवारजनों का कहना कि देवाशीष आचार्य की हत्या की गई है। वहीं बीजेपी ने अब इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि देवाशीष 16 जून की शाम अपने दो दोस्तों के साथ बाहर गए थे। वह चाय की दुकान पर भी रुके, लेकिन उसके बाद वहां से अचानक गायब हो गए। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version