News Room Post

लाल किले हिंसा का मास्टरमाइंड दीप सिद्धू गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचा

Deep Sidhu

नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 76वां दिन है। इस बीच गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर लाल किले के पास हिंसा भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दीप सिद्धू को मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दीप सिद्धू पर एक लाख रूपए का इनाम रखा था। बता दें कि 26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू फरार चल रहा था। स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने कहा, “हमने वांछित आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है।”

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में संलिप्तता के लिए दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह के बारे में जानकारी के लिए प्रत्येक पर 1 लाख रुपये का नकद इनाम रखा था और जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। हिंसा में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस अब जांच करेगी कि उन्हें 26 जनवरी के बाद कहां से पनाह मिली और इसे किसने मुहैया कराया। जिन लोगों ने सिद्धू को शरण दी थी, वे भी कानूनी कार्रवाई का सामना कर सकते हैं। इससे पहले, एक अन्य सह-अभियुक्त सुखदेव सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।

इतना ही नहीं दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो जारी कर रहा था और अपने आपको बेकसूर बता रहा था। गौरतलब है कि 26 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली में शामिल उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने लाल किले की प्राचीर पर धावा बोल दिया। जिसके बाद केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन ले रही है।

इससे पहले फेसबुक पर जारी वीडियो संदेश में दीप सिद्धू ने एक बार फिर अपने आपको बेकसूर बताया था। सिद्धू ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है। हालांकि, दीप सिद्धू ने कहा कि उन्हें एक-दो दिन का वक्त चाहिए, ताकि वो सच निकाल सकें। आगे दीप सिद्धू कहता है कि मेरे बारे में लगातार झूठ फैलाया जा रहा है, ऐसे में सच इकट्ठा करना जरूरी है। जो मेरे ऊपर केस लगाए गए हैं, मैं उनको लेकर अपने सबूत पेश करूंगा।

Exit mobile version