News Room Post

Tejashwi Yadav: गुजरातियों का अपमान करने के आरोप में बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा

tejashwi yadav

नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर गुजरातियों का अपमान करने को लेकर मानहानि का केस लगा है। विपक्ष की एकता के सपने देख रहे तेजस्वी और नीतीश कुमार के लिए ऐसे वक्त में केस दर्ज होना मुसीबत खड़ी कर सकता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का ये मामला मेहुल चौकसी को ‘गुजराती ठग’ कहने के चलते दर्ज कराया गया है। अगर बात करें केस की तो ऑल इंडिया एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रिवेंशन काउंसिल (गुजरात स्टेट) के हरेश प्राणशंकर मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि याचिका दायर की है। मेहता ने अपनी शिकायत में कहा है कि तेजस्वी यादव के बयान से गुजरात के पूरे समाज और गुजराती लोगों के सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है। इसके साथ ही मेहता ने ये भी कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जानबूझकर टिप्पणी की जिससे गुजरात के लोगों को मानसिक पीड़ा पहुंची है।

गौर करने वाली बात ये भी है कि मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी को भी सूरत की कोर्ट से मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके चलते उनको भी 1951 के लोक जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत अपनी लोकसभा सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था। ऐसे में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी की मेहुल चौकसी पर दी गयी वो टिप्पणी मुसीबत का सबब बन सकती है।

Exit mobile version