News Room Post

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की कम नहीं हो रही मुसीबत, अब आरएसएस और पुरोहितों के बारे में दिए बयान पर हरिद्वार में मानहानि का केस

rahul gandhi 12

हरिद्वार। मोदी सरनेम को चोर बताकर मानहानि में 2 साल की सजा पा चुके राहुल गांधी अब नई मुश्किल में हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार में उनपर एक और मानहानि का केस हुआ है। ये केस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आज का कौरव कहने और पुरोहितों के खिलाफ दिए बयान पर हुआ है। हरिद्वार सीजेएम कोर्ट में दी गई अर्जी में कहा गया है कि राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जनसभा के दौरान आरएसएस को आधुनिक युग का कौरव बताया। कहा कि आज के कौरव हाफ पैंट पहनते हैं, लाठी लिए रहते हैं और शाखा लगाते हैं। राहुल गांधी पर मानहानि का केस आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने किया है।

इस अर्जी में कमल भदौरिया ने पुरोहितों के खिलाफ बयान देने के लिए भी राहुल गांधी को घेरा है। भदौरिया ने अपनी अर्जी में आरोपी ने सनातनियों और पुजारियों को बांटने वाला बयान दिया है। अर्जी में लिखा गया है कि तमाम मंदिरों में जाकर पूजा करने के बाद भी राहुल गांधी ने ऐसा भेदभाव वाला बयान दिया। अर्जी में बताया गया है कि इस मामले में आरोपी को कानूनी नोटिस इस साल 11 जनवरी को भेजा गया था। जिसमें बयान देने पर क्षमा मांगने के लिए कहा गया था, लेकिन राहुल गांधी ने नोटिस मिलने के बाद भी अब तक कोई जवाब भी नहीं दिया।

दूसरी तरफ, मोदी नाम के मानहानि के मामले में राहुल गांधी ने अब तक ऊंची अदालत में अपील नहीं की है। कांग्रेस के नेता और सुप्रीम कोर्ट के नामी वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बीते दिनों कहा था कि गुजरात के सूरत के कोर्ट का फैसला 165 पन्नों में है। ये फैसला गुजराती में लिखा गया है। जिसका ट्रांसलेशन कराया जा रहा है। सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को अपील के लिए 30 दिन का वक्त देते हुए जमानत मंजूर किया था। अगर राहुल ने अपील नहीं की, तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।

Exit mobile version