News Room Post

Rahul Gandhi: अब वीर सावरकर के पौत्र ने किया राहुल गांधी पर मानहानि का केस, कहा- लगातार बोल रहे झूठ

rahul gandhi and veer savarkar

मुंबई। राहुल गांधी पर मानहानि का एक और केस दर्ज हो गया है। इस बार राहुल गांधी पर वीर सावरकर के पौत्रों में से एक सात्यकी सावरकर ने आपराधिक मानहानि का केस किया है। लंदन में सावरकर के बारे में राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी के आधार पर सात्यकी ने राहुल पर केस किया है। सात्यकी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी। उन्होंने लंदन के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी की तरफ से वीर सावरकर के बारे में दिए गए बयान का वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया। इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि सावरकर और उनके कुछ साथियों ने एक मुसलमान को पीटा था। सावरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि इस घटना पर वो काफी खुश हुए थे। सुनिए राहुल गांधी का वो बयान, जिसे सात्यकी सावरकर ने ट्विटर पर साझा किया है।

राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने की जानकारी ट्विटर पर देने के बाद सात्यकी ने मीडिया से बात की। सावरकर के पौत्र ने कहा कि काफी समय से राहुल गांधी लगातार बयान दे रहे हैं। एक समय के बाद हमें लगा कि अब बहुत हो गया है और उनको रोकने की जरूरत है। इसी वजह से हम कोर्ट गए। अब कोर्ट को फैसला करने दें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो दावा किया है कि सावरकर और उनके साथियों ने एक मुस्लिम को पीटा और इससे खुशी हुई, वैसा कुछ भी मेरे दादाजी ने नहीं लिखा है। सात्यकी ने कहा कि मेरे दादा (वीर सावरकर) तो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वालों में से थे।

सात्यकी ने राहुल गांधी के वीर सावरकर के बारे में दिए गए बयानों को पूरी तरह काल्पनिक बताया। सावरकर के पौत्र ने ये भी कहा कि मेरे दादा ने कोई पेंशन नहीं ली थी। अंग्रेजों ने उनको गुजारा भत्ता दिया था। उन्होंने कहा कि बिना अध्ययन के वोट बैंक के लिए ऐसी टीका-टिप्पणी की गई है। सात्यकी के मुताबिक 15 अप्रैल को राहुल के खिलाफ मानहानि के केस की सुनवाई होनी है। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी मोदी सरनेम में मानहानि के दोषी पाए जा चुके हैं और कोर्ट ने उनको 2 साल की सजा सुनाई थी। वहीं, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने भी राहुल पर मानहानि का केस करने का एलान किया है।

Exit mobile version