News Room Post

Delhi CM के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा- केजरीवाल जी इस ड्रामे को बंद कीजिए

Sambit Patra CM Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर-घर राशन स्कीम को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, राशन माफिया को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम लागू करना चाहती है। दिल्ली में यह योजना अगले हफ्ते से लागू होने वाली थी। यह योजना लागू हो जाती तो राशन माफिया खत्म हो जाता। हालांकि योजना लागू होने से ठीक एक हफ्ते पहले इसे खारिज करवा दिया गया। बता दें कि राशन डिलीवरी को लेकर केजरीवाल के आरोपों पर अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पलटवार किया गया है। जवाब देने का जिम्मा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने उठाया। उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी ने इस प्रकार से बात रखी है कि दिल्ली की जनता को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। जबकि ऐसा नहीं हैं। नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना द्वारा दिल्ली में भी जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जा रहा है।

संबित पात्रा ने कहा कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मई और 5 जून तक दिल्ली को तय कोटे से अधिक 72,782 मीट्रिक टन अनाज भेजा गया है। दिल्ली अभी तक करीब 53,000 मीट्रिक टन अनाज ही अभी तक उठा पाई है और इसका मात्र 68 प्रतिशत ही वो जनता को बांट पाए हैं।

उन्होंने कहा कि, नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत गेहूं पर अरविदं केजरीवाल जी मात्र 2 रुपये प्रति किलो देते हैं और केंद्र सरकार 23.7 रुपये प्रति किलो देती है। चावल पर केजरीवाल जी मात्र 3 रुपये प्रति किलो देते हैं और केंद्र सरकार 33.79 रुपये प्रति किलो देते हैं। पात्रा ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी इसके अतिरिक्त भी राशन बांटना चाहते हैं, तो इसके लिए वो राशन खरीद सकते हैं। जो नोटिफाइड रेट हैं, उस पर राशन खरीदा जा सकता है। इस पर किसी प्रकार की आपत्ति केंद्र सरकार को या किसी को नहीं होगी।

राशन को लेकर केजरीवाल पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए संबित ने कहा कि, वन नेशन-वन राशन कार्ड का प्रावधान केंद्र सरकार ने किया था। लेकिन दिल्ली की सरकार ने इस विषय पर आगे बढ़ने से मना कर दिया, जिस कारण हजारों मजदूर आज राशन लेने से वंचित रह गये हैं।

वहीं उन्होंने ABCD के जरिए केजरीवाल के काम करने के तरीकों पर कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी के काम करने के तरीका का A,B,C,D हम आपको बताते हैं। A-Advertisement, B-Blame C-Credit D-Drama E-Excuse F-Failure केजरीवाल जी इस ड्रामे को बंद कीजिए।

Exit mobile version