News Room Post

Happy Birthday Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 54वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई तो सीएम बोले ”थैंक्यू सर”

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपना 54वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। केजरीवाल क जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के नाम से एक नये राजनीतिक दल की स्थापना की।  जब दिल्ली में वर्ष 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत होने वाली थी तब उन्होंने जोरशोर से इन खेलों में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया था जिसके बाद वो बेहद फेमस होते चले गए। अपने पहले कार्यकाल के वक्त वह 28 दिसम्बर 2013 से 14 फरवरी 2014 तक इस पद पर रहे, इससे पहले वो एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर रहे हैं और सरकारी कामकाज में अधिक पारदर्शिता लाने के लिये काफी संघर्ष भी किया है। केजरीवाल ने साल 1989 में आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल में स्नातक की उपाधि हासिल की। इसके बाद में, 1992 में वे भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में आ गए और उन्हें दिल्ली में आयकर आयुक्त कार्यालय में नियुक्त किया गया था, लेकिन फिर नौकरी छोड़कर सामाजिक कार्यकर्ता बन गए, वो कई एनजीओ से जुड़ गए।

पीएम मोदी ने दी बधाई

सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देने में सबसे पहला नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रहा। पीएम मोदी ने सीएम केजरीवाल को बधाई देते हुए ट्वीट किया- ”दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके स्वास्थ्य और  दीर्घ आयु की कामना करता हूं। वहीं पीएम मोदी के बाद सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्र सरकार से केंद्रीय मंत्री हदीप सिंह पुरी भी शामिल रहे।”

केजरीवाल ने किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कई सितारों और राजनेताओं को जन्मदिन पर बधाई देते हैं। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री की ओर से सीएम केजरीवाल को बर्थडे विश करना बेहद खास रहा। पीएम के विश करने के बाद सीएम केजरीवाल ने भी उनके इस विश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। और उनके इस पोस्ट पर केजरीवाल ने लिखा- थैंक्यू सर

Exit mobile version