नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत की अर्जी दे रखी है। दिल्ली के सीएम की इस जमानत अर्जी का प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दलीलें देकर विरोध किया है। ईडी ने अपनी दलीलों में ये गंभीर आरोप भी लगाया है कि अरविंद केजरीवाल एक हाईकोर्ट जज से मिलने की भी कोशिश कर रहे थे।
ईडी ने अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी के खिलाफ कोर्ट में दिए जवाब में दावा किया है कि उसके पास सबूत हैं कि दिल्ली के सीएम ने एक अन्य आरोपी विनोद चौहान के साथ चैट की। ईडी का कहना है कि विनोद चौहान एक हाईकोर्ट जज से केजरीवाल की मुलाकात की व्यवस्था कर रहा था। विनोद चौहान पर ईडी ने गोवा में 25.5 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है। ईडी का दावा है कि विनोद चौहान ने साउथ कार्टेल के प्रतिनिधि अभिषेक बोइनपल्ली से मुलाकात की थी और नकद हस्तांतरण का जिम्मा भी लिया था। विनोद चौहान के बारे में ईडी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल के जरिए वो दिल्ली जल बोर्ड के अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का भी वो काम कर रहा था। ईडी ने दावा किया है कि डिजिटल एविडेंस से पुख्ता होता है कि विनोद चौहान और अरविंद केजरीवाल में घनिष्ठ संबंध थे।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। अरविंद केजरीवाल अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं। उनको सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए सिर्फ 21 दिन की जमानत दी थी। ईडी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला के किंगपिन हैं। इस मामले में ईडी ने पहले ही केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और तेलंगाना की एमएलसी व पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं, अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ और ईडी एक भी पैसा बरामद नहीं कर सकी। वहीं, ईडी का कहना है कि शराब घोटाला कर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने घूस के 100 करोड़ रुपए जुटाए और इस पैसे को गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किया। ईडी के मुताबिक उसने मनी ट्रेल हासिल कर ली है।