News Room Post

One Nation, One Election: हर तीन महीने पर चुनाव चाहते हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी को बनाया निशाना

नई दिल्ली। ‘एक देश और 20 चुनाव होने चाहिए. हर तीसरे महीने में चुनाव हो…’ ये कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान केजरीवाल अपनी पार्टी (AAP) की जड़ राजधानी दिल्ली और पंजाब में तो मजबूत कर चुके ही हैं अब वो दूसरे राज्यों में अपनी पार्टी का विस्तार करने की जुगत में हैं। अब जब कुछ ही समय में देश में चुनावी बिगुल बजने वाला है तो इससे पहले केजरीवाल लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। बीते कुछ समय पहले ही केंद्र की तरफ से ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर जोर देकर इसके लिए कमेटी का गठन किया है तो सीएम केजरीवाल इसके विरोध में उतर गए हैं। बीते दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल हरियाणा के भिवानी में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का जिक्र कर इसे भारतीय जनता पार्टी का शिगूफा बताया…

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर क्या बोले सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी किस बात पर वोट की मांग कर रहे हैं। वन नेशन-वन इलेक्शन…ये हमें क्या देगा…हमारा इससे क्या लेना-देना है। आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘अगर 5 साल में एक बार चुनाव होते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना चेहरा तक दिखाने नहीं आएंगे। वो बस विदेशों में ही घुमा करेंगे। ऐसे में एक देश और 20 चुनाव होने चाहिए। हर तीन महीने में चुनाव होगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ न कुछ देकर तो जाएंगे। वरना अपना चेहरा तक नहीं दिखाएंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के साथ ही आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जरूरत है एक देश, एक जैसी शिक्षा और एक देश एक जैसा इलाज की’।


आपको बता दें कि इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव में अपनी पार्टी के विस्तार करने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में छह गारंटी देने की घोषणा की है। इस घोषणा में उन्होंने लोगों के बीच लुभावने वादे कर उन्हें अपने पाले में लाने के लिए दांव खेल दिया है। अब देखना होगा कि क्या सीएम केजरीवाल का ये दांव सफल हो पाता है या नहीं…

Exit mobile version