News Room Post

Delhi: वैक्सीन की कमी को लेकर केजरीवाल का केंद्र पर वार, कहा- हमें टीम इंडिया बनकर करना पड़ेगा काम

Coronavirus Vaccine: केजरीवाल ने आगे कहा कि, मेरी जानकारी के मुताबिक शायद अभी तक कोई भी राज्य वैक्सीन के एक भी अतिरिक्त टीके का इंतज़ाम नहीं कर पाया है। ये वक्त 130 करोड़ लोगों को मिलकर इस महामारी से मुकाबला करने का है। कोरोना को हराने के लिए हमें टीम इंडिया बनकर काम करना पड़ेगा।

delhi cm arvind kejriwal

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर बुधवार को एक बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, दिल्ली में युवाओं की वैक्सीन खत्म हो गई है और उनके वैक्सीन सेंटर पिछले 4 दिनों से बंद हैं। बुजुर्गों की कोवैक्सीन भी खत्म हो गई है। हमने केंद्र सरकार को लिखा है लेकिन अभी तक वैक्सीन आई नहीं है।

उन्होंने कहा कि, महामारी के दौर में देशभर में कई टीका केंद्र बंद हो गए हैं। देश में वैक्सीन की जबर्दस्त किल्लत है। अगर देश के लोगों को सही समय पर वैक्सीन लगा दी जाती तो शायद दूसरी वेव के प्रकोप को काफी कम किया जा सकता था। केजरीवाल ने आगे कहा कि, मेरी जानकारी के मुताबिक शायद अभी तक कोई भी राज्य वैक्सीन के एक भी अतिरिक्त टीके का इंतज़ाम नहीं कर पाया है। ये वक्त 130 करोड़ लोगों को मिलकर इस महामारी से मुकाबला करने का है। कोरोना को हराने के लिए हमें टीम इंडिया बनकर काम करना पड़ेगा।

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो ऐसा ही है किकि कल अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ, तो केंद्र सरकार ये कह देगी दिल्ली ने अपना परमाणु बम बनाया क्या, यूपी ने अपना टैंक बनाया क्या। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कोरोना से लड़ाई में अभी भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,491 नए मामले आए है, 3,952 रिकवरी हुईं और 130 मौतें हुईं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 2 फीसदी से कम हो गई है।

Exit mobile version