News Room Post

Delhi: छात्रों के प्रोग्राम में तुंबा बजाते नजर आए दिल्ली के सीएम केजरीवाल, लोग बोले- दिल्ली वालों का तो बजा रखा है तबला

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में देखा गया। जहां दिल्ली वालों को उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। सीएम को दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में हैप्पीनेस उत्सव में तबला बजाते हुए देखा गया। सीएम का ये अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।लोग सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि पहले से ही दिल्ली वालों का तबला बजा रखा है। इस तरह के कई कमेंट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें यूजर्स सीएम का मजाक बना रहे हैं।

त्याग राज स्टेडियम में बजाया तबला

दरअसल सीएम केजरीवाल को त्याग राज स्टेडियम में हैप्पीनेस उत्सव में देखा गया। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजकल बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर बहुत है ऐसे में हैप्पीनेस क्लास बच्चों की जिंदगी और माइंड को बैलेंस करने का काम कर रहा है। तकरीबन 18 लाख बच्चे एक साथ रोज मेडिटेशन करते हैं जिससे उनका मानसिक प्रेशर कम होगा। इसी दौरान सीएम तबला बजाते भी दिखे। ये बात कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने केजरीवाल को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

 

यूजर्स ले रहे केजरीवाल के मजे

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- छात्रों को Happy करने के बहाने @ArvindKejriwal और @msisodiaबिना जरुरत चेहरा राष्ट्रीय चैनलों पर दिखाकर जनता के पैसे की फिजूलखर्ची से #HAPPY होते है।चैनल्स क्षेत्रीय चैनल की तरह कमाई के लालच में चेहरा दिखाते हैं।योजना दिल्ली की चेहरा राष्ट्रीय चैनल्स पर?।एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या क्या पागलपन देखने को मिल रहा है…ये प्रभु अवतार लो। एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा- वैसा ही उसके हिसाब से देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है तो अब हैप्पी होके ड्रम बजाओ। ये तमाम तरह के कमेंट्स आपको देखने को मिल जाएंगे।

Exit mobile version