News Room Post

Delhi Coronavirus Update: राजधानी में पिछले 24 घंटे में आए 17 हजार से ज्यादा मामले, 332 मरीजों की मौत

delhi corona

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना (Delhi Coronavirus) का कहर काफी बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में शनिवार को कोरोना के 17,364 नए मामले आए हैं। तो वहीं, 332 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 20,160 रिकवरी हुई। राजधानी में अबतक कोरोना के कुल 13,10,231 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के 87,907 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 12,03,253 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है, दिल्ली में शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 23.34 प्रतिशत पहुंच गया है, जोकि एक राहत भरी खबर है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 74384 नमूनों की जांच की गयी है। इनमें से 62921 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 11463 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। अब तक कुल 17751509 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 934289 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के 87,907 सक्रिय मामले हैं।

इससे पहले आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि यहां, कोविड अस्पताल को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है। 5 तारीख को दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला। 6 तारीख को 577 मीट्रिक टन मिला और कल 487 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला। 487 मीट्रिक टन के साथ अस्पतालों को चलाना मुश्किल है।

उन्होंने आगे कहा, ”दिल्ली में जो कोविड के मरीज है उनके लिए हमें 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है। इसमें कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। केंद्र सरकार दिल्ली को मिलने वाली 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन में कोई कटौती न करें।”

Exit mobile version