News Room Post

कोरोनावायरस : दिल्ली में एक दिन में हुई रिकॉर्ड तोड़ टेस्टिंग, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोरोना महासंकट के बीच टेस्टिंग बढ़ाई गई है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण की टेस्टिंग में 4 गुना का इजाफा हुआ है।

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली ने कल एक दिन में सबसे ज्यादा परीक्षण किए- 21,144। उन्होंने लिखा कि हमने कोरोना परीक्षण को 4 गुना बढ़ाया है। दिल्ली अब बहुत आक्रामक परीक्षण और आइसोलेशन की रणनीति अपनाई जाएगी।

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल प्रेसवार्ता के दौरान कहा था कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में भले ही इलाफा हुआ है, लेकिन ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। दिल्ली में ठीक होने वालों का आंकड़ा 60 फीसद से ज्यादा है।

वहीं कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए दिल्ली के सभी 11 जिलों में आज से सीरोलॉजिकल सर्वे शुरू हो रहा है। इससे यह पता चलेगा कि दिल्ली में कितनी फीसदी आबादी को कोरोना संक्रमण हुआ और उसे पता भी नहीं चला और वह ठीक हो गया। इसे एंटीबॉडी सर्वे भी बोलते हैं।

इसका उद्देश्य यह भी पता लगाना है कि संक्रमण कम्युनिटी में कितना फैला है ताकि इसको रोकने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाई जाए और आने वाले समय में मरीजों की संख्या का अनुमान लगाकर अस्पताल समेत अन्य सुविधाएं बढ़ाई जा सके। एनसीडीसी सर्वे में जिले की जनसंख्या के अनुसार सैंपल लेगा। इसके लिए एनसीडीसी ने सभी 11 जिलों में अपने नोडल अधिकारी पहले ही नियुक्त कर दिए हैं। सर्वे जिला उपायुक्त की देखरेख में होगा।

Exit mobile version