News Room Post

Delhi: टूरिज़्म स्पॉट बनाई जाएगी दिल्ली विधानसभा, जलियांवाला बाग की भी दिखेगी झलक

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में शनिवार को एक बड़ी दीवार पर जलियांवाला बाग हत्याकांड की पेंटिंग का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनावरण किया है। बताया जा रहा है कि अब दिल्ली विधानसभा टूरिज़म स्पॉट के तौर पर विकसित की जाएगी। जिसकी तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं। अब लाल किला और कुतुब मीनार की तरह लोग दिल्ली विधानसभा में इतिहास को नज़दीक से जान पाएंगे।

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जलियांवाला बाग याद दिलाता रहता है कि किस तरह से हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी। इसके आगे सीएम ने यह भी कहा कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस है। यह दोनों ही महान हस्तियां हैं जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है। गांधी जी ने पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया, तो वहीं लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और ईमानदारी के चर्चे भी कहीं कम नहीं हैं। हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि उनके बताए हुए रास्ते पर ही आगे चलें।

वहीं इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल का कहना है कि अगर दिल्ली वाले पंजाब नही जा पाएं तो विधानसभा में जलियांवाला बाग के दृश्य को देखकर नमन कर सकते हैं। कलाकारों ने महज़ 2 दिन में ही जलियांवाला बाग हत्याकांड की पेंटिंग बनाई है। जिसमें शहीद हुए लोगों को दिखाया गया है।बता दें कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली विधानसभा को दिल्ली टूरिज्म विभाग के हाथों सौंपा जा गया है। लाल किला और कुतुबमीनार की तरह अब देशभर से आए पर्यटक दिल्ली की विधानसभा को भी देख पाएंगे। दिल्ली विधानसभा में डिजिटल हब बनाए जा रहे हैं जिसमें देश के क्रांतिकारियों से संबंधित इतिहास बताया जाएगा।

Exit mobile version