News Room Post

Delhi: दिल्ली स्पेशल सेल ने ISI के आतंकवादी को किया गिरफ्तार, कई शहरों में हमला करने की दी थी धमकी

jmb-terrorist

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शहर से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। जिसको दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा है। कहा जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी पाकिस्तानी मूल का है, जो ISI ने दिल्ली समेत भारत में हमले के लिए ट्रेंड किया था। पुलिस ने इस आतंकी के पास से AK-47 हथियार, हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इस आतंकी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत पर हमला करने के लिए तैयार किया था। फिलहाल आतंकी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार रात को मोहम्मद अशरफ उर्फ अली नाम के एक पाकिस्तानी शख्स को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। मोहम्म अशरफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवल जिले का रहने वाला है।

बताया गया है कि आतंकी मोहम्मद अशरफ फर्जी आईडी के सहारे भारतीय नागरिक बनकर यहां रह रहा था। उसने अपना नाम अहमद नूरी रख लिया था, वो दिल्ली के शास्त्री नगर में आराम पार्क इलाके में एक घर में रह रहा था, और भारतीय आईडी कार्ड बनाने के लिए उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था।

वहीं स्पेशल सेल ने आतंकी के पास से एक हैंडबैग, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उसके बाद आरोपी की निशानदेही पर कालिंदी कुंज में यमुना घाट के पास से एक एक्स्ट्रा मैगजीन के साथ एक AK-47, एक हैंड ग्रैनेड, 50 राउंड की दो पिस्टल भी बरामद की गई है। इसके साथ ही दिल्ली के तुर्कमान इलाके में उसके ठिकाने से एक भारतीय पासपोर्ट भी जब्त किया गया है।

Exit mobile version