News Room Post

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में लगने वाला है लॉकडाउन!, वीकेंड कर्फ्यू को लेकर केजरीवाल सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Janta Curfew

नई दिल्ली/लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली में अब शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू होगा। दिल्ली से सटे यूपी में अब वीकेंड कर्फ्यू लागू हो सकता है। दोनों ही जगह फिलहाल रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है। दिल्ली में आज इस बारे में फैसला लिया गया है। दिल्ली में रोज हजारों की तादाद में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। यहां तक कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना ग्रस्त हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक कोरोना के 81 फीसदी मरीजों में नया ओमिक्रॉन वैरिएंट ही मिल रहा है। हालात को संभालने के लिए ऐसे में सख्ती और बढ़ाई जा सकती है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि, दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उधर, लखनऊ से खबर है कि आज शाम को एक अहम बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ फैसला लेंगे कि यूपी में वीकेंड यानी शनिवार और रविवार का कर्फ्यू घोषित करना है या नहीं। राज्य में फिलहाल नाइट कर्फ्यू जारी है। वीकेंड पर कर्फ्यू लगाकर सरकार मरीजों की तादाद रोकने के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम कराना चाहती है। यूपी में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कुछ और पाबंदियां लगाकर इनकी संख्या बढ़ने से रोकना ही राज्य सरकार के एजेंडे में शामिल है। ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू लागू करने पर विचार किया जा रहा है।

दरअसल, वीकेंड और नाइट कर्फ्यू के अलावा फिलहाल सरकारों के पास कोई चारा है नहीं। अगर पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया, तो इससे लोगों के रोजी-रोजगार पर गहरा असर पड़ता है। पहले भी कोरोना की दो लहरों में पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया था। इससे हालात विषम हो गए थे। तमाम लोगों का रोजगार संकट में पड़ गया था और सरकार की आमदनी पर भी इसका गहरा असर हुआ था। ऐसे में अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर और वीकेंड और नाइट कर्फ्यू से ही सरकार इस महामारी का सामना करना चाहती है।

Exit mobile version