News Room Post

Corona: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने लगाई नई पाबंदियां

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कुछ नई पाबंदियां लगाई हैं। बता दें कि दिल्ली में नाईट कर्फ्यू के अलावा अब दिल्ली में सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, धार्मिक सभाओं आदि पर रोक लगा दी गई है। वहीं अंतिम संस्कार में अधिकतम संख्या 20 होगी और शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल होने की अनुमति होगी। बता दें कि यह पाबंदियां 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, दिल्ली में अब हवाई जहाज के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आने लोगों को दिल्ली में 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। हालांकि, संवैधानिक और सरकार की मशीनरी से जुड़े हुए लोगों को छूट मिलेगी।

वहीं दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार भी अब अपनी सीटिंग कैपेसिटी की 50 फीसदी क्षमता पर काम करेंगे। सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स में भी 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे। मेट्रो में एक कोच में सीटिंग कैपेसिटी के 50 फीसदी ही लोग यात्रा कर सकेंगे। वहीं बसों में भी एक समय मे 50% क्षमता के साथ ही यात्री यात्रा कर सकेंगे। वहीं राजधानी दिल्ली में सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान या कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा दिया जाएगा।

नई गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर, पीएसयू, कॉरपोरेशन, ऑटोनोमस बॉडी और लोकल बॉडी में ग्रेड -1 या इसके बराबर के अधिकारी अपनी 100% क्षमता पर काम करेंगे, जबकि बाकी स्टाफ 50% क्षमता के साथ काम करेगा। इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने निजी दफ्तरों को सलाह दी है कि, वह अपने कर्मचारियों को अलग-अलग टाइमिंग पर बुलाए।

Exit mobile version